उत्तर प्रदेश की नदियों में विसर्जित की जाएंगी वाजपेयी की अस्थियां

रांची, 18 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां उत्तर प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपि खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने 75 जिलों की छोटी-बड़ी नदियों की सूची बनाई है.

ये भी पढ़ें-  आखिर क्यों अटल का नेतृत्व स्वीकार किया आडवाणी ने, पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमी रही इसलिए यहां के लोगों को उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-  जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बीते गुरूवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के स्मृति स्थल पर किया गया था.

Previous articleबंद हो सकते हैं 15 लाख से अधिक जनधन खाते, RBI ने दिए निर्देश
Next articleशायद वाजपेयी के अंतिम संस्कार के लिए सिद्धू का रुकना जरूरी था