बिहार में भाजपा नेता के बेटे की हत्या, विरोध में छपरा बंद

Bihar murder news in Hindi, Bihar murder

छपरा: बिहार के सारण जिले में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पूर्व में बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘संस्कारी’ आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भाजपा नेता गंगोत्री प्रसाद के बेटे पीयूष आनंद (27) रात को छपरा से गडखा जा रहे थे तभी मकीमपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मार हत्या कर दी.गडखा के थाना प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि सूचना के मिलने के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.उन्होंने कहा कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.मृतक सदर अस्पताल में दवा वितरण केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात थे.

ये भी पढ़ें- चाचा शिवपाल के दोनों हाथों में लड्डू

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को छपरा बंद का आह्वान किया. घटना के विरोध में छपरा की सभी दुकानें बंद हैं और लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.इस बीच सारण भाजपा के उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह का कहना है कि मृतक अखिल भारतीय परिषद से जुड़ा हुआ था और सामाजिक कायरें में बढ़ चढ़कर भाग लेता था.उन्होंने कहा कि मृतक के पिता शुरू से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से छपरा बंद का आह्वान किया गया है.

SOURCEIANS
Previous articleअमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे से मिले अनुपम खेर, बताया साहसी महिला
Next articleरुपये में रिकॉर्ड गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले 74.27 के स्तर तक लुढ़का