महाबोधि मंदिर परिसर में फायरिंग, एक सुरक्षाकर्मी की मौत, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

महाबोधि मंदिर परिसर में फायरिंग, एक सुरक्षाकर्मी की मौत, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में पर्यटक बहुत कम आते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे सुरक्षित माहौल न होना, बुनियादी सुविधाओं की कमी आदि। अब खबर आ रही है कि विश्वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर परिसर में आज शुक्रवार दोपहर गोलियों की आवाज से अफरातफरी मच गई।

सालभर देसी और विदेशी सैलानियों से भरे रहने वाले बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुई इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। फायरिंग के बाद धर्मस्थल को खाली कराया गया और प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

महाबोधि मंदिर परिसर में यह घटना तब हुई जब BSAP जवान सत्येंद्र यादव ड्यूटी पर जा रहे थे। जिस रोड से वह जा रहे थे, वहां उनका पैर फिसल गया और उनके हाथ में मौजूद कार्बाइन का ट्रिगर दब गया और इस वजह से अचानक गोलियां चलने लगी। इस दौरान तीन गोली चली।

इसमें एक गोली उनके सीने में भी लगी। गोली लगते ही सत्येंद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। गोलियों की आवाज सुन इलाके में हडकंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल जवान को हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleHero ने भारत में लॉन्च की Glamour 125, मिलेगा शानदार माइलेज
Next articleरिटायरमेंट बेनिफिट्स रोकना अवैध ही नहीं पाप है: इलाहाबाद हाईकोर्ट