Bihar News: बोर्ड एग्जाम देने गया युवक, 500 छात्राओं के बीच बैठा और बेहोश हो गया, हॉस्पिटल में कराना पड़ा एडमिट

बिहार: बोर्ड एग्जाम देने गया युवक, 500 छात्राओं के बीच बैठा और बेहोश हो गया, हॉस्पिटल में कराना पड़ा एडमिट

Bihar News: बिहार 12 वीं की परीक्षा प्रारंभ हो गई। छात्र अपने-अपने केंद्र पर परीक्षा देने गए। लेकिन एक युवक  अपने परीक्षा केंद्र जाते ही घबरा गया। वह इतना घबराया कि परीक्षा केंद्र पर ही बेहोश हो गया। नालंदा जिले के एक सेंटर पर जब युवक परीक्षा देने पहुंचा तो अपने को 500 लड़कियों के बीच पाकर घबरा गया।

मनीष शंकर नाम का ये छात्र अपने केंद्र पर एक साथ 500 छात्राओं देखकर बेहोश हो गया। मनीष का सेंटर जिस क्लास में आया था, वहां पर उसे छोड़ सभी छात्राएं थीं। इस केंद्र पर लगभग 500 लड़कियां थीं। बेहोश होने पर मनीष को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। उनकी मौसी ने बताया कि घबराहट के कारण से वह बेहोश हो गया था, उसे तेज बुखार आ गया और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि जब वह एग्जाम सेंटर गया तब उसने देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ है, जिससे वह घबरा गया और बेहोश हो गया। छात्र को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर फिलहाल उसकी हालत ठीक है।

बिहार में बुधवार यानी 1 फरवरी 2023 से हायर सेकेंडरी बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं। प्रदेश में इसके लिए 1464 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इस बार इंटर के एग्जाम में कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 6 लाख 36 हजार 432 लड़कियां और 6 लाख 81 हजार 795 लड़के शामिल हैं।

Previous articleVande Bharat Metro: केंद्रीय रेल मंत्री की बड़ी घोषणा, वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर अब देशभर में दौड़ेगी वंदे मेट्रो
Next articleमायावती ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख के साथ की मुलाकात, गठबंधन की मजबूती पर हुई चर्चा