Rajasthan Accident: अजमेर में टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी आग, चार लोगों जिंदा जले

Rajasthan Accident: अजमेर में टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी आग, चार लोगों जिंदा जले

राजस्थान के अजमेर जनपद में नेशनल हाइवे पर वृहस्पतिवार रात गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की जान चली गई। भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा जल गए।

बताया जा रहा कि भिड़ंत के बाद टैंकर में सवार पेट्रोलियम के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। आसपास के इलाके में मौजूद आसपास के घर और दुकानें भी आग की चपेट में आ गई 

टैंकर और ट्रैक में आग लगने के बाद सड़क पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया और भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि बड़ी मुश्किलों  के बाद आग पर काबू पाया गया।

ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगने की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी मृदुल सिंह, सदर अंचल निरीक्षक चेनाराम बेदा व अंचल अधिकारी मसूदा ईश्वर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग की घटना के बाद अजमेर कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

 

Previous articleActress स्वरा भास्कर ने चुपके से रचाई शादी, पति कोई एक्टर नहीं बल्कि, हैं राजनेता !
Next articleBihar Politics: महागठबंधन में बाढ़ रहे फासले! जीतनराम मांझी बोले- मेरा बेटा पढ़ा-लिखा है, उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए