झारखंड में तकनीकी सहायक के पद पर निकली भर्तियां, जानें पूरी जॉब डिटेल

झारखंड में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, धनबाद में तकनीकी सहायक के 13 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं लेकिन इसकी एक शर्त है कि आवेदककर्ता धनबाद जिले का निवासी होना चाहिए. अगर आप इस नौकरी की इच्छा रखते हैं तो डाक द्वारा अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन स्वीकार होने की आखिरी तारीख 28 जनवरी, 2019 है.

तकनीकी सहायक, पद : 13 (अनारक्षित : 07)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.

मासिक आय: 17,520 रुपये.

आयु सीमा : 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष.

बता दें कि आयु सीमा में पिछड़ा/ अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन टेस्ट में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग को 60 अंक, एससी एसटीट वर्ग को 40 अंक और पिछड़ा और अन्य वर्ग के मिनिमम 50 अंक होने चाहिए.

ये भी पढे़ं- योगी सरकार ने सूबे में 10 फीसदी आरक्षण समेत 14 प्रस्तावों को दी हरी झंडी

ऐसे करें अप्लाई
1) https://dhanbad.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करें.

2) इसके बाद होम पेज खुलने के बाद नया क्या है सेक्शन के अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, धनबाद से नियुक्ति सूचना लिंक पर क्लिक करें.

3) इसके बाद एक वेबपेज खुलेगा. यहां शीर्षक के आगे आपको एक डाउनलोड लिंक मिलेगा.

4) लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद आपको जॉब से संबंधित एक विज्ञापन मिलेगा.

5) विज्ञापन के साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म जुड़ा हुआ होगा, इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकलवाएं

ये भी पढे़ं- MeToo के आरोप में फंसे बीजेपी नेता संजय कुमार को उत्तराखंड HC से मिली राहत

6) फॉर्म को ध्यान से भरें और साइड में दी गई जगह पर अपने एक पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकाएं.

7) फॉर्म भरने के बाद सारे जरुरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें और तय पते पर भेज दें.

यहां भेजें आवेदन

उप विकास आयुक्त, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, मिश्रित भवन, द्वितीय तल, धनबाद-826001

Previous articleMeToo के आरोप में फंसे बीजेपी नेता संजय कुमार को उत्तराखंड HC से मिली राहत
Next articleHRTC में ड्राइवर पद के लिए निकली वैकेंसी, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई