डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी, लार से पता चलेगा ब्लड शुगर लेवल

डायबिटीज के मरीजों के लिए एक खुशखबरी है, दरअसल वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पेपर सेंसर बनाया है, जो लार की मदद से ब्लड शुगर लेवल का पता लगाएगा.

जानकारी के लिए बता दें की अभी तक शुगर की जांच के लिए खून की बूंद का इस्तेमाल किया जाता है. यह सेंसर किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इंकजेट टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया है. इस सेंसर को बनाने के लिए कागज पर बहुत छोटे इलेक्ट्रॉड बनाए गए हैं, और उसके ऊपर विशेष एंजाइम ‘ग्लूकोज ऑक्सीडेज’ की परत लगाई गई है.

बता दें की वैज्ञानिकों का कहना है की लार में उपस्थित ग्लूकोज और इस एंजाइम के बीच होने वाले बायोकेमिकल रिएक्शन से इलेक्टिक सिग्नल पैदा होता है, और इसकी मदद से ब्लड शुगर के स्तर का पता चलता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि एंजाइम को कागज पर प्रिंट करने में कई मुश्किलें हैं. जिन्हें दूर करके बेहतर सेंसर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयोग के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं. फिलहाल वैज्ञानिक अलग-अलग एंजाइम के प्रयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्यूँ मचा है बवाल ? क्या है भारत रत्न ? जानिए भारत रत्न से जुड़ी सारी जानकारी

Previous articleप्रयागराज में विहिप की धर्मसभा की हवा निकालेंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
Next articleZERO मूवी देखने के बाद बोले विराट कोहली, अनुष्का का अभिनय…