बुलंदशहर हिंसा – आरोपी जारी कर रहे वीडियो, पुलिस के हाथ अब भी खाली

बुलंदशहर गोकशी मामले में जहां कर मुख्य आरोपी योगेश राज ने अपना वीडियो जारी किया था और खुद को बेकसुर बताया था. इससे पहले दूसरे आरोपी शिखर अग्रवाल ने भी अपना एक वीडियो जारी किया है. इन सबसे बीच बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि आखिर पुलिस कब इन्हें पकड़ पाएगी.

योगेश राज ने अपने वीडियों में उसने  इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कई आरोप लगाए है. बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह फैलने के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

शिखर अग्रवाल बीजेपी युवा मोर्चा का नेता है. शिखर ने अपना जो वीडियों जारी किया है उसमें उसने सुबोध को भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बताया है. शिखर ने कहा कि, ‘सुबोध सिंह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी थे और उन्होंने मुझे घटनास्थल पर गोली मारने की धमकी दी थी.’  शिखर ने अपने वीडियों में भी इस बात को दोहराया कि वो बेगुनाह है और घटना के समय थाने के अंदर था. उसने कहा कि, ‘जब थाने के बाहर हंगामा हो रहा था, उस वक्त मैं थाने के अंदर था. हिंसा में मेरा कोई रोल नहीं है.

उसने अपने वीडियों में आगे कहा कि, ‘इलाके में ये बात सभी को पता है कि एसएचओ सुबोध सिंह कितने भ्रष्ट थे. वो मुस्मिल समुदाय के साथ मिलकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना चाहते थे. उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने गाय के शवों को नहीं दफनाया या फिर लोगों को इस बारे में बताया, तो वो मुझे गोली मार देंगे.’

दोनों ने जो वीडियो जारी किया है उसमें एक बात खास है. दोनों ने कहा है कि घटना वाली स्थल पर नहीं थे. साथ ही दोनों ने अपने वीडियों में कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी.

Previous articleबाबरी विध्वंस के नायक, आडवाणी से लेकर मोदी तक, जानिए कौन है कहां पर
Next articleइस एक्टर ने खोला अपनी सफलता का राज, बोले ‘ऐसी फिल्में करने की वजह से…