एक बार फिर मानहानि के मामले में फंसे केजरीवाल, बीजेपी ने दर्ज कराया केस

अपने बयानों को लेकर अरविंद केजरीवाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और इससे भी ज्यादा चर्चा में रहते हैं उनके ऊपर दर्ज हुए मानहानि के केस. एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके बयान को लेकर बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन की होगी शुरुआत, ये रुट होंगे शामिल

राजीव बब्बर ने ये केस दिल्ली बीजेपी की तरफ से फाइल कराया है. कोर्ट में याचिका के मुताबिक, केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली में मतदाता सूची से अग्रवाल मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं. दिल्ली भाजपा का कहना है कि केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर रहते हुए जो टिप्पणी की है उससे पार्टी की छवि खराब हुई है.

केजरीवाल का ट्वीट

आपको बता दें कि केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अग्रवाल समाज के दिल्ली में कुल 8 लाख वोट हैं. उनमें से लगभग 4 लाख वोट कटवा दिए? यानि 50 फीसदी. आज तक ये समाज बीजेपी का कट्टर वोटर था. इस बार नोटबंदी और जीएसटी की वजह से नाराज हैं तो इनको वोट कटवा दिए. बेहद शर्मनाक.

ये भी पढ़ें- Oxfarm Report: भारत में 9 अमीरों के पास 50% लोगों से ज्यादा संपत्ति

इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा खड़ा हुआ था. चुनाव आयोग ने केजरीवाल के इस आरोप का नकार दिया था और वहीं बीजेपी नेताओं ने भी इसे खारिज किया था.

इस मामले में अरविंद केजरीवाल समेत कई आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे. फिलहाल, राजीव बब्बर द्वारा केजरीवाल और अन्य आप नेताओं पर दर्ज किए गए मानहानि केस को कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.

जानकारी हो कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर कई मानहानि के केस दर्ज हो चुके हैं. जिनके लिए उन्होंने माफी मांगकर इन केसों को खत्म किया था.

Previous articleबिहार में प्रोफेसर पद के लिए निकली नौकरी, जल्द करें अप्लाई
Next articleसुप्रीम कोर्ट में निकली जॉब वैकेंसी, समय न करें बर्बाद फटाफट करें अप्लाई