चीफ इलेक्शन कमीश्नर का बड़ा बयान, कहा- ‘6 महीने पहले चुनाव कराने की संविधान देता है इजाजत’…

चीफ इलेक्शन कमीश्नर का बड़ा बयान, कहा- ‘6 महीने पहले चुनाव कराने की संविधान देता है इजाजत’…

देश के चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने गुरुवार को सबसे से पहले चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि संविधान समय से पहले चुनाव कराने की इजाजत देता है। राजीव कुमार ने कहा, “हमारा कर्तव्य संवैधानिक प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही चुनाव करा देना है।

अनुच्छेद 83 (2) कहता है कि संसद का कार्यकाल 5 सालों का होगा और इसके अनुरूप आरपी अधिनियम की धारा 14 कहती है कि 6 महीनों पहले हम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। ऐसी ही स्थिति राज्य विधानसभाओं के लिए भी है। कानूनी प्रावधानों के अनुसार, हम चुनाव कराने के लिए हमेशा तैयार हैं।”

उन्होंने ने इस प्रेस वार्ता में आगे कहा कि वोटर लिस्ट का आखिरी प्रकाशन 05 अक्टूबर को किया जाएगा। मध्य प्रदेश में लगभग 5.52 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.67 करोड़ महिलाएं हैं। वन नेशन, वन इलेक्शन पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि कमीशन को संवैधानिक प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत समय से पहले चुनाव कराना होता है।

Previous articleLPG के बाद अब ट्रोल-डीजल सस्ता करेगी मोदी सरकार! ये है पूरा प्लान
Next articleथिएटर्स में झूम रहे किंग खान के फैंस , बोले- सुपरहिट ब्लॉकबस्टर नहीं सुनामी है ‘जवान’