यूपी: गोंडा के डिप्टी सीएमओ ने की आत्महत्या, प्रशासन में मची खलबली

यूपी: गोंडा के डिप्टी सीएमओ ने की आत्महत्या, प्रशासन में मची खलबली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) ने कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह पुलिस को उनका शव आवासीय लॉन में लगे एक अमरूद के पेड़ से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया, “सोमवार सुबह परिजनों की सूचना पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. गयासुल हसन (52) का शव उनके सरकारी आवास के लॉन में लगे एक अमरूद के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा अलीगढ़ का मिनी एयरपोर्ट, इनका भी बदला जाएगा नाम

परिजनों ने पूछताछ में कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद ग्रस्त होना बताया है.” उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएमओ ने इससे पहले भी एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी, तब वह बच गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Previous articleछत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, 3 बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान
Next articleहोमगार्ड के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा, देश में हासिल किया 114वां स्थान