वीडियो कॉल पर सफाईकर्मी से डिलिवरी करवा रहा था डॉक्टर, काट दी गलत नस, नवजात की मौत

वीडियो कॉल पर

बिहार की राजधानी पटना से नर्सिंग होम में बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजात की जन्म के बाद मौत हो गई। पटना के दानापुर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए सफाईकर्मी से महिला की डिलीवरी करवाई। इतना ही नहीं डिलीवरी के बाद बच्चे की नाभि काटने से उसी मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल स्टाफ सहित सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन डॉक्टर अभी फरार है।

तरकरिया बाजार के रहने वाले रविशंकर की गर्भवती पत्नी जुली कुमारी को लेबर पेन होने के कारण हर्षित पाली नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। भर्ती करने के तुरंत बाद डॉक्टर कंचन लता सफाई कर्मी के भरोसे जूली को छोड़कर कहीं चली गई। इसके बाद महिला को तेज लेबर पेन हुआ और नॉर्मल डिलीवरी हुई।
सूचना मिलते ही डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए सफाई कर्मी सुनीता और स्टाफ को बताया कि बच्चे का जन्म कैसे होता है और उसकी नाभि की नस कैसे काटी जाती है। लेकिन सही जानकारी एवं अनुभव के अभाव में स्टाफ और दाई सुनीता ने नवजात के गलत नस को काट दिया। इसके बाद बच्चे की मौत हो गई।
क्लीनिक के कर्मचारियों ने बच्चे की मौत की खबर छुपाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन परिवार को पता चल गया। नवजात की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नर्सिंग होम के 3 नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द डॉक्टर को भी पकड़ लिया जाएगा।
Previous articleजरूरी खबर: आज से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
Next articleपुलवामा जिले के अरिहाल गांव में हुई मुठभेड़ समाप्त, लश्कर ए तैयबा का आतंकी ढेर