मुम्बई और लखनऊ से करोड़ों का सोना जब्त , मोटर में छिपाकर ले जाया जा रहा था

5 मई को लखनऊ में डीआरआई द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें विभाग द्वारा इस मामले में ने एक आयात कार्गो को रोक दिया था और जिसमें सोने की डिस्क मशीनों में छिपी हुई थी। उस मामले में 2.78 करोड़ रुपये मूल्य का 5.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था।

इसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई में लगातार दो जब्ती करके हवाई मार्ग से सोने की तस्करी के प्रयासों को नाकाम कर दिया। ध्यान देने की बात ये है कि दोनों मामलों में सोने को छिपाने का एक ही तरीका अपनाया गया था।

 

इस मामले में वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि आयातित मशीन के 2 मोटर रोटार के अंदर डिस्क के रूप में 3.10 करोड़ रुपये मूल्य का 5.8 किलोग्राम सोना छिपाया गया था। इसे मंगाने वाला दक्षिण व्यक्ति मुंबई का निवासी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तथा विभाग द्वारा पूछताछ जारी हैं।

 

 

Previous articleदेशद्रोह कानून पर SC ने केंद्र सरकार से पूछा पुनर्विचार में कितना समय लगेगा , आप इससे कैसे निपटेंगे
Next articleपाकिस्तान भी आ सकता हैं आर्थिक संकट के चपेट में, 300 अरब रुपए का चढ़ा कर्जा