वन महोत्सव को लेकर AAP सरकार और LG आमने सामने, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

वन महोत्सव को लेकर AAP सरकार और LG में आमने सामने, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को लेकर अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं। AAP ने आरोप लगाया है कि वन महोत्सव को लेकर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरजस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए। राजधानी दिल्ली के वन एवम पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के अफसरों ने कल रात कार्यक्रम स्थल पर ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम के पहले से लगे बैनरों पर PM मोदी के फोटो वाले बैनर चिपकाए थे।

पर्यावरण मंत्री ने आरोप लगाया कि पीएम ऑफिस ने दिल्ली पुलिस को कार्यक्रम को बिगाड़ने करने का निर्देश दिया। राय ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन वह अब इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के फोटो वाले बैनरों को नहीं छूने की बात कही है।
गोपाल राय ने कहा, “हम लड़ना नहीं चाहते लेकिन सरकार के कार्यक्रम को राजनीतिक बना दिया गया, इसलिए मैं और सीएम दोनों नहीं जा रहे हैं।” हालांकि, दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कार्यक्रम में हिस्सा न लेने  की बात कही थी। उनकी ओर से कहा गया कि दिल्ली के एलजी  वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री  केजरीवाल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे और सभी तैयारियां कर ली गई थीं।
Previous articleearthquake in uttarkashi: उत्तरकाशी में महसूस हुआ भूकंप का झटका ,लोगों में डर का माहौल
Next articleDraupadi Murmu Oath:, भारत की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शपथ ग्रहण करेंगी