सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों के चेहरे CCTV फुटेज में नजर आए

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों के चेहरे CCTV फुटेज में नजर आए

मुंबई में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर रविवार की सुबह गोलियां चलाए जाने की घटना हुई. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों की सीसीटीवी तस्वीर बांद्रा स्टेशन के पास से मिली है. इसमें दोनों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं. एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में और दूसरा लाल टी शर्ट में नजर आ रहा है. इस तस्वीरे के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. दोनों शूटरों को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे हैं.

जांच एजेंसियों के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावर राजस्थान और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाले दो शूटर थे, जो कि रोहित गोदारा के लिए काम करते हैं.

ताया जाता है कि, अनमोल विश्नोई ने रोहित गोदारा को यह काम सौंपा था. इसके बाद विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने शूटरों का इंतजाम किया था. रोहित गोदारा लॉरेंस गैंग में राजस्थान से जुड़ा है. वह गैंग के लिए न केवल एक्टिव है बल्कि चाहे वह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड हो या राजू ठेठ हत्याकांड, वह इस तरह के बड़े हत्याकांडों को अंजाम देने में भी मास्टरमाइंड की भूमिका में रहा है

मुंबई में रविवार को सुबह सलमान खान के घर को निशाना बनाते हुए गोलियां दागी गईं. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इस गोलीबारी के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर सलमान खान को किससे सबसे अधिक खतरा है. बता दें कि सलमान खान को विश्नोई गैंग से काफी खतरा है. लॉरेंस विश्नोई और भारत-कनाडा के वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है.

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच में सामने आया है कि सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई है. सलमान के घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं. इसके साथ ही सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं. इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स का अभिवादन करते है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटर जिस बाइक से आए थे, उसे बरामद कर लिया गया है. बाइक बांद्रा इलाके के माउंट मेरी के पास से मिली है.

 

Previous articleबीजेपी ने जारी किए अपने घोषणापत्र, जानिए क्या हैं वादे?
Next articleबसपा प्रमुख मायावती का ऐलान, ‘सत्ता में आते ही कर देंगे उत्तर प्रदेश के टुकड़े’