यूपी सरकार में हुआ प्रशासनिक बदलाव ,शशांक त्रिपाठी और ईशान प्रताप सिंह बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव

आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम शासन से ५ आईएएस और ७ पीसीएस का तबादला कर दिया गया । इन अधिकारियों में गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी और श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है ।
तथा इनकी जगह पर गोंडा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव को तैनात किया गया जो आजमगढ़ में कार्यरत थें । और श्रावस्ती का कार्यभार बागपत में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह को दिया गया ।
अन्नपूर्णा गर्ग को अपर प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ज्वाइंट परिवहन निगम लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई ।

विशेष सचिव मुख्यमंत्री का पद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री तथा उनके स्थान पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना को भेजा गया।

Previous articleश्रीलंका में लगा आपातकाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहा है श्रीलंका
Next articleरूस के हमले के दो महीने बाद UNSC जताया गहरा शोक , कहा इस दौर में युद्ध स्वीकार नहीं