अवैध रूप से अमरीका जाना चाहता था गुजरात का एक कपल, पाकिस्तानी एजेंट बनाया बंधक और रखी फिरौती की मांग

अवैध रूप से अमरीका जाना चाहता था गुजरात का एक कपल, पाकिस्तानी एजेंट बनाया बंधक और रखी फिरौती की मांग

दुनियाभर में धोखाधड़ी के अक्सर ही कई मामले देखने को मिलते हैं। चालाक लोग अक्सर ही भोले-भाले लोगों की ज़रूरतों का फायदा उठाकर उन्हें धोखाधड़ी के शिकार बना लेते हैं और इस तरह के मामले आए-दिन देखने को मिलते हैं। लोग अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इन्हीं में से एक तरीका है ट्रैवल एजेंट बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना। हाल ही में गुजरात  के एक कपल के साथ इस तरह की घटना देखने को मिली। गुजरात का यह कपल अवैध तरीके से अमरीका  जाना चाहता था, पर धोखाधड़ी का शिकार हो गया और उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।

गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा में रहने वाले पंकज पटेल और उसकी पत्नी निशा पटेल अवैध रूप से अमरीका जाना चाहते थे। 29 वर्षीय कपल ने इसके लिए पाकिस्तान के एक एजेंट से कॉन्टैक्ट किया। पाकिस्तान के एजेंट ने दोनों से वादा किया कि उन्हें अमरीका पहुंचा देगा। इसके लिए एजेंट ने दोनों के लिए हवाई जहाज के टिकट का बंदोबस्त किया और ईरान के रास्ते दोनों को अमरीका पहुंचाने की बात कही।

ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचकर पाकिस्तानी एजेंट ने कपल को एक होटल में ठहराया। पर उसने उसी होटल में दोनों को बंधक बना लिया और उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग रख दी। पाकिस्तानी एजेंट ने अपने साथियों के साथ पंकज की पिटाई का वीडियो बनाया और कपल के परिवार को भेजकर फिरौती के तौर पर बड़ी रकम की मांग की।

अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। कपल के परिवार ने कृष्णनगर पुलिस स्टेशन में दोनों की जानकारी शेयर की थी और इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। चैतन्य ने बताया कि यह मामला देश से बाहर का है इसलिए अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ईरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करेगी और पंकज और निशा की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।
Previous articleसंजय राउत की UN से मांग, 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित करें
Next articleअजित पवार ने किया NCP पर दावा, बोले- सभी नेता हमारे साथ, अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव