Video: मर रही मानवता.. जीत रहा कोरोना

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के आगे मानवता बेबस होती जा रही है। कोरोना का असर दिल-दिमाग पर इस कदर असर कर गया है कि लोग एक-दूसरे को छूने से कतरा रहे हैं। सबसे बुरा हाल स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिल रहा है। कोरोना से मरने वाले मरीजों के शव की अंतिम संस्कार के नाम पर बेकदरी हो रही है। पुदुचेरी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना मरीज के शव को गड्ढे में फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की धज्जी उड़ाते दिख रहे हैं। चेन्नई से पुदुचेरी अपनी पत्नी से मिलने आए शख्स की अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। टेस्ट किया गया तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था। परिवार वाले अंतिम संस्कार करने में असमर्थ थे, इसलिए सरकारी टीम ही शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले गई। शव को दफनाने के बजाय गड्ढे में फेंक दिया गया।

वीडियो के सामने आने के बाद पुदुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक डॉ मोहन कुमार ने कहा, उन लोगों ने पहली बार ऐसी हरकत की है, क्योंकि वे कोरोना को लेकर डर गए थे। शव को दफनाने के लिए जा रहे थे जो प्लेन मैदान नहीं था। ऐसे में वे अपने पैरों को बैलेंस नहीं कर पा रहे थे। हमने उन्हें चेतावनी दी है कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। हमने जिला प्राधिकरण और अस्पताल प्राधिकरण को इसकी जानकारी दी है। हमने कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए, यह सम्मानजनक तरीके से किया जाना चाहिए। इस तरह की गलती दोबारा स्वीकार नहीं की जाएगी।

Previous articleब्लर इमेज से गेम कर गई टीचर अनामिका, 13 महीनों तक 25 स्कूलों से उठाती रही सैलरी
Next articleकोरोना काल में फूंक-फूंककर कदम रखने की बजाय मुंबई के अस्पताल से हुई इतनी बड़ी गलती, 40 लोगों पर मंडराया खतरा