जम्मू के बस अड्डे में धमाका, उधमपुर में नए साल पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी

जम्मू में बस स्टैंड पर शुक्रवार रात कम तीव्रता वाला बम धमका हुआ. गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. वहीं जम्मू और कश्मीर में नए साल पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग के अनुसार, जैश के आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं.

मौके पर आला आधिकारी

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू के बस स्टैंड पर अज्ञात शख्स ने कुछ फेंका, जिसके बाद कम तीव्रता का धमाका हुआ. बस स्टैंड पर मौजूद लोग धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए. वहीं बस स्टैंड के सामने पुलिस स्टेशन पर मौजूद जवान भी अलर्ट हो गए और मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया.

ये भी पढ़ें: अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’

एके-47 और कई हथियार बरामद

जम्मू और कश्मीर में धमाके और खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. इनपुट के मुताबिक, उधमपुर जिल में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को जौश के आतंकी निशाना बनाने की फिराक में हैं. ऐसे में सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं और बीएसएफ ने बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है. वहीं शुक्रवार की रात जम्मू के सांबा सेक्टर में तलाशी अभियान में सेना को जमीन में दबे दो एके-47 और कई हथियार मिले.

ये भी पढ़ें: 3 दिन बाद MP में बंटे मंत्रालय, कमलनाथ के पास सबसे ज्यादा विभाग, यहां देखें पूरी लिस्ट

Previous articleअकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’
Next articleमुंबई की कमला मिल के पास इमारत में लगी आग, पहुचीं दमकल की 5 गाड़ियां