J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों की आतंकी के साथ मुठभेड़ शुरु हो गई. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दो-तीन आतंकी मुठभेड़ के बीच फंसे हैं.

एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, वहां मौजूद आतंकवादियों ने तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है. वहीं सोपोर के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भी एक सैन्य कैंप के पास संदिग्ध मूवमेंट देखी गई थी. जिसके बाद यहां एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया था.

Previous articleथोड़ा सा कम्प्यूटर का ज्ञान और पाइए इस सरकारी बैंक में लाखों रुपए की सैलरी
Next articleपाक ने आतंकी हाफिज सईद के जमात-उद-दावा समेत दो संगठनों पर लगाया प्रतिबंध