पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में शुक्रवार को पंचकुला के स्पेशल सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. गुरमीत राम रहीम इस मामले में आरोपी है. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद रीम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी. वहीं सुनारिया जेल और विशेष अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पंजाब और हरियाणा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
UPDATE:
17 जनवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा
पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट का फैसला, पत्रकार की हत्या मामले में राम रहीम दोषी करार
राम रहीम समेत चारों आरोपी दोषी करार
थोड़ी देर में राम रहीम पर आएगा फैसला
पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट की कार्यवाही शुरू
CBI स्पेशल कोर्ट के जज पंचकूला कोर्ट पहुंचे
हमारे पास जेल के आसपास 2 स्तरीय सुरक्षा है, 500 पुलिस कर्मी, और हवाई ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. हम अन्य समारोहों की अनुमति नहीं देंगे. मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे शांत रहें. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को कोई परेशानी न हो. -संदीप खिरवार (रोहतक आईजी रेंज)
Sandeep Khirwar, IG Rohtak Range: We have 2-tier security around the jail, 500 police personnel, &aerial drones have also been deployed, we'll not allow any gatherings. I would request all the people to keep calm; we'll ensure that no trouble is caused to people. #RamRahimVerdict pic.twitter.com/8ijQdKWwcz
— ANI (@ANI) January 11, 2019