‘भगवान राम को भी मिले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर’

राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 4 जनवरी को सुनवाई होनी है. सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टीकी है. वहीं अब इस मामलें में बीजेपी सांसद ने एक अजब मांग की है. बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राम लला को घर देने की मांग की है.

ये भी पढ़े – यूपी में आवारा पशुओं पर मचा बवाल, नाराज किसानों ने 800 गायों को किया स्कूल में बंद

बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी चाहते है कि देश में सभी के पास अपना घर हो. तो ऐसे रामलला तीरपाल में कैसे रह सकते है. बीजेपी सांसद ने कहा कि रामलला को भी ठंड लगती है. वो भी बारिश में भीगते हैं. अगर पीएम सभी के लिए घर की बात करते हैं तो रामलला को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलना चाहिए.

ये भी पढ़े – खूंखार आतंकियों से NIA ने बरामद किए सुतली बम, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मामला काफी सालों से पेंडिंग है. बीजेपी सासंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करना चाहिए. और कारसेवा कर मंदिर का निर्माण करना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि रामलला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाए वो इसके लिए अयोध्या के जिलाधिकारी को चिट्ठी भी लिखेंगे.

ये भी पढ़े – राजस्थान में मंत्रियों के विभागों की घोषणा, गृह-वित्त मंत्रालय गहलोत ने रखे अपने पास

ये भी पढ़े – मोदी सरकार बदलेगी अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम

Previous articleगोरखपुर एम्स में निकली डॉक्टरों और प्रोफेसर्स की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Next article‘एनआईए ट्रैक्टर के पॉवर नोजल को बता रही हैं रॉकेट लॉन्चर’