‘एनआईए ट्रैक्टर के पॉवर नोजल को बता रही हैं रॉकेट लॉन्चर’

एनआईए ने बुधवार को आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी सगंठन का पर्दाफाश किया था. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. एनआईए ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी.

वहीं गिरफ्तार 10 आतंकियों की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि एनआईए जिसे रॉकेट लॉन्चर बता रही है वो टैक्टर का नोजल है. साथ ही एनआईए ने सुतली बम बरामद किया है.

आपको बता दें, इससे पहले गिरफ्तार लोगों के परिवार वालों ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर उनसे मिलने की मांग की थी. बाद में उनकी मुलाकात कोर्ट परिसर में हुई.

उल्लेखनीय है, एनआईए ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश मे कुल 17 जहग छापेमारी की थी. जिसके बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. और 6 लोगो को हिरासत में लिया गया था.

ये भी पढ़े – खूंखार आतंकियों से NIA ने बरामद किए सुतली बम, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

ये भी पढ़े – NIA का बड़ा खुलासा,फिदायीन हमला करना चाहते थे आरोपी, बड़े नेता थे निशाने पर

ये भी पढ़े – NIA ने किया ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगह की छापेमारी

Previous article‘भगवान राम को भी मिले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर’
Next articleराहुल गांधी का हाथ झटककर सबसे बड़े लड़इया बने माया-अखिलेश