राहुल के मध्य प्रदेश दौरे का दूसरा दिन, गुरुद्वारे पर टेकेंगे मत्था

Modi, Shah and Bhagwat will understand the 'strength' of unity in India: Rahul

ग्वालियर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर चंबल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत ग्वालियर के किले स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद करेंगे.

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी आज सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर किले पर स्थित गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- मायावती तो भूलीं, अब आप ने छेड़ा यूपी को चार हिस्सों में बांटने का अभियान

राहुल श्योपुर के बाद सबलगढ़ के मंडी प्रांगण और जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे.राहुल शाम पौने छह बजे जौरा से मुरैना तक 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इसके बाद मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

SOURCEIANS
Previous articleमुझसे खराब व्यवहार करने वाला बचकर नहीं जा सकता : लता मंगेशकर
Next articleमाइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का निधन, कैंसर से थे पीड़ित