MLA poaching case: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में NCB अदालत ने 3 आरोपियों को भेजा जेल

MLA poaching case: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में NCB अदालत ने 3 आरोपियों को भेजा जेल

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की स्पेशल कोर्ट के जज ने रविवार को MLA अवैध शिकार केस के तीनों आरोपियों को चंचलगुडा जेल में 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

साइबराबाद पुलिस ने तेलंगाना उच्च न्यायायलय के आदेश के पश्चात TRS विधायकों के अवैध शिकार केस के तीनों आरोपियों को ACB अदालत के न्यायमूर्ति के सामने प्रस्तुत  किया। रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिंहयाजी स्वामी को  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इससे पूर्व 29 अक्तूबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय ने विधायक खरीद-फरोख्त केस में तीन आरोपियों को जांच के लिए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था। TRS विधायकों के खरीदने का प्रयास करने के केस में तीन आरोपियों को अरेस्ट और रिमांड की मांग करने वाली साइबराबाद पुलिस के आवेदन पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) अदालत ने मामले के तीनों आरोपियों के रिमांड अपील  को खारिज कर दिया था, जिसके पश्चात उच्च न्यायालय ने आदेश दिया।

Previous articleSRA Flats Scam: मुंबई की पूर्व महापौर को दादर पुलिस ने भेजा समन,SRA फ्लैट घोटाला मामले में कार्यवाही
Next articleMann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने छठ पर्व से प्रारंभ की मन की बात, बोले – एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है यह त्योहार