कुछ ही घंटों में कांग्रेस ने तनुश्री त्रिपाठी का टिकट काटा, सुप्रिया श्रीनेत को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली: ​सियासत में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी के साथ. दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को टिकट दिया था. लेकिन कांग्रेस ने शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसमें तनुश्री त्रिपाठी की जगह सुप्रिया श्रीनेत को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें, पेशे से पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत महराजगंज के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी हैं. उनका महराजगंज से पुराना रिश्ता है. वहीं तनुश्री त्रिपाठी को दो पार्टियों ने अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें पहले शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने टिकट दिया. इसके बाद कांग्रेस ने भी उन्हें इसी सीट से प्रत्याशी बना दिया था.

कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने के बाद तनुश्री के भाई अमनमणि त्रिपाठी ने कहा था कि वह कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि अमरमणि त्रिपाठी पूर्व मंत्री और कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं.

Previous articleइस बीमारी से जूझ रही हैं आलिया भट्ट, बताया- क्यों आता है बे वजह रोना
Next article#MeToo में फंसे नाना पाटेकर, करने जा रहे हैं तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू