यहां समझिए क्यों सस्ती हुई LPG गैस

साल 2018 को अलविदा कहकर अब हम 2019 में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं इस नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है. जनता को गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी राहत देते हुए दामों में कटौती करने का फैसला लिया है. सरकार का ये फैसला मंगलवार 1 जनवरी 2019 से लागू होगा.

कितनी कम हुई कीमतें

गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये की कटौती की गई है. यानि कि जो सिलेंडर अब तक 809.50 रुपये का मिल रहा है वो अब घटकर 689 रुपये का मिलेगा. यही नहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की गई है. सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता किया गया है. यानि कि अब तक जो सब्सिडी वाला एक सिलेंडर 509.90 रुपये का मिल रहा था, वो अब 494.99 रुपये का मिलेगा.

ये भी पढ़ें: HAPPY NEW YEAR 2019 : नए साल का आगाज, हर तरफ जश्न

दूसरी बार कम हुई हैं कीमतें

इस महीने ये लागातार ऐसा दूसरा मौका है जब एलपीजी के कीमत कम हुई है. इससे पहले एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी. वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 133 रुपये की कटौती की गई थी.

जून से लगातार बढ़ रहे थे दाम

मोदी सरकार ने भले ही LPG सिलेंडर की कीमतों में साल 2018 में दूसरी बार कमी की है, लेकिन इससे पहले जून से लगातार एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी. ऐसे में आम आदमी कहीं न कहीं नाराज नजर आ रहा था, जिसके बाद सरकार की तरफ से दो बार कीमतों में कटौती करके आम आदमी को खुश करने की कोशिश जरूर की गई है.

इसलिए कम हुए दाम

देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईधन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन यानि आईओसी का कहना है कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कमी की गई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत कम होने तशा अमेरिकी डॉलर-रुपया विनिमय की दर की मजबूती के चलते विपणन कंपनियों के लिए इस ईधन के दाम में कमी की गुंजाइश बनी है, जिसके चलते कीमतें कम हुई हैं.

Previous articleHAPPY NEW YEAR 2019 : नए साल का आगाज, हर तरफ जश्न
Next articleमुजफ्फरपुर: फैक्ट्री में लगी भयानक आग, जलकर 4 लोगों की मौत