नक्सली संगठन ने 4 प्रदेशों में बंद की घोषणा की,लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कर रहे हैं बंद !

यूपी  के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से रौदने की घटना के खिलाफ में नक्सली संगठन CPI माओवादी ने 17 अक्टूबर को UP , बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद की घोषणा की है। CPI माओवादी के लेटरहेड पर संगठन के प्रवक्ता मानस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि महत्वपूर्ण  सेवाओं यथा पानी, दवा, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ते आदि को बंद से मुक्त रखा गया है। इधर नक्सलियों के बंद के घोषणा को लेकर झारखंड -बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने विशेष अलर्ट जारी किया है

झारखंड पुलिस मुख्यालय से जनपदों की पुलिस को निर्देश जारी कर चौकसी बरतने, हाईवे पर विशेष पेट्रोलिंग टीमों को तैनात करने और नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
नक्सलियों का बंद 16 अक्टूबर की रात 12 बजे से ही प्रारम्भ हो जायेगा। इस बीच रेल पुलिस ने भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से होकर जाने वाले रेलखंडों की निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि इसके पहले नक्सलियों द्वारा चलाये गये बंद के दौरान अक्सर रेल पटरियों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी झारखंड में जनपदों की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। झारखंड-छत्तीसगढ़ के जंगलों में हाल के दिनों में नक्सलियों की धमक फिर तेज हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles