NEET Results 2020: परीक्षा में 6 अंक आने पर छात्रा ने की खुदकुशी,असल में आए थे इतने मार्क्स

कभी-कभी मशीन की गड़बड़ी की वजह से अपने सपनो को साकार करने वाली छात्रा की जान जा सकती है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। परासिया की मैगजीन लाइन निवासी छात्रा विधि सूर्यवंशी ने पोर्टल पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) एग्जाम के रिजल्ट देखा। तो उसे सिर्फ 6 अंक मिले थे। रिजल्ट ने एक छात्रा को इतना इंकझोर दिया था कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नीट के इस रिजल्ट पर परिवालों वालों को भरोसा नहीं था। तो उन्होंने ओएमआर शीट पर नंबर देखे तो पता चला कि विधि को कुल 590 अंक मिले हैं।

इसे आप NEET के रिजल्ट को अपलोड करने वाले उस इंसान की गलती कह लें या कंप्यूटर की, लेकिन एक जीवन और एक सपने का दुखद अंत हो गया। इस छात्रा ने एक ऐसा कदम उठा लिया जो बेहद दुखद है। छात्रा के पिता गजेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक विधि ने सोमवार को पोर्टल पर परीक्षा परिणाम देखा। वह यह देखकर तनाव में आ गई कि उसे महज 6 अंक मिले हैं। इसके बाद छात्रा ने यह कदम उठाया।

पढ़ाई वाले कमरे में ही दी जान
पिता गजेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि विधि बुधवार को मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। लौटने के बाद वह अपने स्टडी रूम में चली गई। स्टडी रूम घर के पिछले हिस्से में है। कुछ देर बाद घर वाले उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि उसने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर जान दे दी है।

 

बलिया गोलीकांड में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद, आरोपी धीरेंद्र बोला- आत्मरक्षा में चलाई गोली

 

Previous articleमनचलों को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- सुधर जाओ, नहीं तो ऊपर जाओ
Next articleIBPS Clerk 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरा प्रोसेस