IBPS Clerk 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने निकाली वेकैंसी के लिए आवेदन शुरु हो गया है। आईबीपीएस 2557 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आईबीपीएस क्‍लर्क आवेदन प्रक्र‍िया (IBPS Clerk application process) 6 नवंबर 2020 आखिरी दिन है।

आईबीपीएस क्‍लर्क ल‍िए उम्‍मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा में शामिल होना होगा और तय कटऑफ को हासिल करने वाले उम्‍मीदवारों को योग्‍य माना जाएगा।

बता दें क‍ि इससे पहले IBPS ने 1557 पदों पर आवेदन मांगे थे. लेकिन बाद में बढ़ाकर इसे 2557 कर दिया गया। इसकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर 1 सितंबर, 2020 को जारी की गई थी।

यह भी पढें: अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ पर विवाद, फिल्म का नाम बदलने पर अड़ी हिंदू सेना

IBPS Clerk 2020: महत्‍वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू- 23 अक्‍टूबर 2020

आवेदन की आखिरी तारीख – 6 नवंबर 2020

शैक्षणिक योग्‍यता:

सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्‍मीदवार जिस राज्‍य के लिये आवेदन कर रहा है, उसकी क्षेत्रीय भाषा में प्रवीणता हो.

इन बैंकों में होगी नियुक्ति:

इंडियन बैंक (Indian Bank) , बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), कैनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), यूको बैंक (UCO Bank), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनीयन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank of Maharashtra) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

Previous articleNEET Results 2020: परीक्षा में 6 अंक आने पर छात्रा ने की खुदकुशी,असल में आए थे इतने मार्क्स
Next articleकेदारनाथ धाम का अद्भुत VIDEO VIRAL, देखकर खुश हो जाएगा मन