60 नहीं अब 50 साल से ही मिलेगी पेंशन, इस राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ

60 नहीं अब 50 साल से ही मिलेगी पेंशन, इस राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ

 झारखंड सरकार ने आम लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. हेमंत सोरेन सरकार ने पेंशन योग्यता की आयु में बड़ी कटौती की है. सरकार ने उम्र सीमा में 10 साल की कटौती की है. सरकार के इस फैसले के बाद झारखंड में 50 साल की उम्र वाले लोग अब पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें, इससे पहले 60 साल वाले लोग ही पेंशन पाने के हकदार थे.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेंशन योग्यता की आयु में बड़ी कटौती करने का यह ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की कंपनियों में 75 फीसदी नौकरियां रिजर्व रखी जाएंगी. आपको बता दें, हेमंत सरकार की ओर से अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए 2019 से अब तक पेंशन पेश की जी चुकी है, जिसके चलते पेंशन लाभार्थियों की संख्या में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

हेमंत सोरेन सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए झारखंड का निवासी होना और टैक्स भुगतान की कैटेगरी में नहीं आना अनिवार्य है. इसके साथ साथ यह भी जरूरी है कि पेंशन का लाभ उठाने लिया व्यक्ति किसी और तरह की पेंशन का लाभ नहीं उठा रहा हो. गौरतलब है कि कैग रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने केंद्रीय सहायता से 69,722 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राजस्‍व का 40 फीसदी हिस्सा वेतन, भत्ते, पेंशन और विकास योजनाओं के लिए कर्ज के ब्याज भुगतान करने पर खर्च किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 में राज्य सरकार ने वेतन भत्ते पर 13,979 करोड़ रुपये, पेंशन भुगतान पर 7614 करोड़ रुपये और ब्याज भुगतान पर 6,286 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

Previous articleसिर्फ सूप पीकर रातों-रात हुआ मनोज बाजपेयी का ट्रांसफॉर्मेशन, लोग कर रहे ऋतिक और सलमान से कंपेयर
Next articleपाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अज़हर! अज्ञात हमलावरों ने बम से उड़ाया