तेल के दाम चढ़े तो लालू ने सरकार से पूछा- ‘एक तरफ तेल का कुआं और दूसरी तरफ महंगाई, गरीब कहा जाए’

petrol-diesel-price-modi-government-lalu-yadav-bharat-bandh
फोटो साभारः Google

बिहारः आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पर शनिवार को लालू ने एक कविता के माध्यम से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार से सवाल किया. लालू ने ट्वीट किया, “एक तरफ तेल का कुआं और दूसरी तरफ महंगाई की खाई. आम आदमी का तेल निकाल रही सरकार बताई, गरीब कहां जाई.”

आपको बता दें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को इजाफा हुआ था. जिसके बाद नई दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. बीते दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है. वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.51 रुपये प्रति लीटर मिला.

ये भी पढ़ें- भारत बंद में कांग्रेस का ‘साथ’ दे रही हैं तेल कंपनियां

इससे साथ ही लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. वही कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है. वामपंथी दल भी कुछ प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर इन प्रदर्शनों में शामिल होगी.

गौरतलब है कि, इस समय लालू यादव बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सजा काट रहे हैं. रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में उनका इलाज चल रहा है. उनकी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह अवसाद में चले गए. मेडिकल बुलेटिन में भी कुछ ऐसी ही बात सामने आई थी. हालांकि, रिम्स के निदेशक डॉक्टर आरके श्रीवास्तव इस पर बोले थे, “बीमारी और माहौल में परिवर्तन की वजह से कई बार अवसाद की स्थिति संभव हो जाती है.”

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि, लालू के पैर में घाव हुआ है और सूजन है. जिस कारण वह ठीक से चल-फिर भी नहीं पा रहे हैं. श्रीवास्तव ने आगे बताया था, “उनका बीपी हाई है. वह थोड़ा अवसाद में हैं. फिलहाल हालत स्थिर है. पर उन्हें शिफ्ट करने की आवश्यकता नहीं है.”

ये भी पढ़ें- पटनाः रिटायर्ड चीफ कमिश्नर और पत्नी की घर में हत्या, नीतीश सरकार पर फिर उठे सवाल

Previous articleउत्तर प्रदेश भाजपा में धमाका, योगी के खिलाफ महिला नेता ने की बगावत, देखिए पूरा वीडियो
Next articleअदालत ने व्हाट्सएप पर सुनाया फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या यह मजाक है?