बिहार में मोदी बोले, चौकीदार से डरते हैं, सबूत भी मांगते हैं

महागठबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया और जमुई में आयोजित जनसभा में महागठबंधन पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा, ‘भारत के इतिहास में पहली बार आतंकियों के घर में घुसकर उनको सबक सिखाया है। पूरी दुनिया आतंक पर हमारे प्रहार की चर्चा कर रही है, लेकिन महामिलावटी कहते हैं मोदी सबूत दो।’

महागठबंधन पर हमला

पीएम मोदी ने गया में जनता से पूछा कि आपके इस चौकीदार ने आपके लिए जो कुछ भी किया है, आप उससे खुश हैं? बाकी जो काम बचा है, वो भी यही चौकीदार पूरा करेगा. उन्होंने कहा, ‘ये धमाके किसने बंद किये. ये मोदी ने नहीं किया. ये आपके वोट ने किया. ये आपके वोट की ताकत है. अगर कुछ बदला है, तो वो है रीत, नीति और नीयत. दिल्ली में चौकीदार की सरकार बनी और परिणाम आपके सामने है.’

उन्होंने कहा कि चौकीदार से सिर्फ दो तरीके के लोगों को डर लग रहा है. एक वो हैं, जो महामिलावटी हैं. दूसरे वो हैं, जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं.

जमुई में उन्होंने कहा, ‘याद करिए कांग्रेस ने किस तरह संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को साथ व्यवहार किया था. उनके साथ कांस्पीरेसी की गयी. इस बात को युवाओं को समझना चाहिए.’

Previous articleममता के मंच पर दिखी थी एकता की ताकत, जानें अब कौन-कहां
Next article‘देह तो झुलसी लेकिन सपने उजले हो गए’, ऐसी है लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी