पूर्वांचल में गरज रहे मोदी, शाह और योगी, विपक्ष पर तीखे प्रहार

पूर्वांचल

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूर्वांचल में होना है। इसके मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में जनसभाएं कर रहे हैं। उनके निशाने पर पूरा विपक्ष है, जिसे बीजेपी ने महामिलावटी लोगों का तमगा दिया है।

महाराजगंज में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

  • पूर्वांचल के महाराजगंज में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘मैं जब महराजगंज आया हूं उससे पहले मैं देश के हर कोने-कोने में गया। वहां बस एक ही नारा सुनाई पड़ रहा है- मोदी, मोदी…। ये नारा कोई चुनावी नारा नहीं है ये नारा देश की जनता के मन से निकाल हुआ नरेन्द्र मोदी जी को आशीर्वाद है।’
  • उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। पिछले पांच साल में मोदी जी की सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है।
  • देश की 7 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया। 8 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं-बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया।
  • 2.5 करोड़ लोगों को घर देने और 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का काम मोदी सरकार ने किया है।
  • राहुल बाबा के परिवार की सरकार 55 साल तक चली, लेकिन गरीबों के मुफ्त इलाज की कोई योजना नहीं थी। मोदी जी की सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। आज इस योजना से करीब 26 लाख लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है।
  • बालाकोट में आतंकियों पर कार्रवाई के बाद देश में उत्साह का माहौल था, मिठाइयां बंट रही थीं, लेकिन राहुल बाबा और अखिलेश के कार्यालय में मातम था, इनके चहरे का नूर उड़ गया, जैसा कोई इनका अपना मरा हो
  • मणिशंकर अय्यर जो राहुल बाबा के गुरु-घंटाल हैं, उन्होंने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे, लेकिन राहुल बाबा चुप रहे, कुछ नहीं बोले। देश के प्रधानमंत्री के अपशब्द कोई सहन कर सकता है क्या?
  • जाकिर नाइक की प्रेरणा से श्रीलंका में सैकड़ों लोग मारे गये। ये दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए उकसाने वाला व्यक्ति है। जब किसी ने उससे पूछा कि तुम भारत कब जाओगे, तो उसने कहा जब वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब जाउंगा।
  • जाकिर नाइक को कांग्रेस पर भरोसा है कि राहुल बाबा, मायावती, अखिलेश की टोली सरकार में आई, तो उसे पकड़ेगी नहीं। मैं जाकिर नाइक से कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार बनने वाली है।
  • अगर भारत की धरती पर कदम रखा, तो तुम्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा। गाजीपुर में सीएम योगी बोले, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं।

गाजीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ

  • इससे पहले पूर्वांचल के गाजीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में हमारी सरकार आई, तो हमने साफ कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है। इनके लिए दो ही जगह हैं, पहला जेल और दूसरा राम नाम सत्य की यात्रा।
  • गुंडों के अंदर जब तक भय नहीं होगा, तब तक प्रदेश में भयमुक्त वातावरण नहीं होगा। ये ताकत किसकी है, ये ताकत आपके द्वारा दी गई है।
  • मोदी जी के नेतृत्व में 2019 में एक बार फिर से जब सरकार बनेगी, तो पूरे देश और प्रदेश में अच्छा माहौल बनेगा। हमारा देश सुरक्षित होना चाहिए। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं देना चाहिए।

मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी

पूर्वांचल के मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे है जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा में ढकेल दिया था। मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे हैं जिन्होंने यूपी की खदानो को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थी।

  • कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है। ऐसी बात वही कर सकता है, जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो।
  • हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है। बुआ हो या बबुआ या फिर कांग्रेस के नामदार, यूपी की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं।
  • उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर है। वो जब चाहेंगे अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे। ये लोग अपनी कुर्सी की डील में वोटर को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं
  • जब यहां विधानसभा के चुनाव हुए थे तो कैसे एक दूसरे की धुर विरोधी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच डील हुई थी। इस डील के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया गया था।
  • जमीन पर काम करने वाले सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती कहा गया कि हाथ मिलाओ, क्योंकि एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर दो लड़कों ने हाथ मिला लिया था।
  • इसके दो साल के भीतर-भीतर ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, अपनी डील तोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि अब हाथ नहीं, एक-दूसरे की कॉलर पकड़ो।
  • सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है। चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • एक होता है ‘लीडर’, जो समाज की खुशी के लिए समर्पित होता है। दूसरी तरफ होते हैं ‘डीलर’ जो सत्ता की अपनी कुर्सी के लिए डील करते हैं।
  • सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले सपा-बसपा-कांग्रेस के डीलर उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को गलत समझने की भूल कर रहे हैं।
  • इस चुनाव में नामदारों की पार्टी का यूपी में क्या हाल हो गया है ये भी ध्यान रखिए। बांटने और तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी, वोटकटवा बन गई है।
  • नामदारों के अहंकार ने ही इतने वर्षों के शासन के बावजूद देश को इस हाल में बनाए रखा। उनकी सोच है हुआ तो हुआ।
Previous articleजानिए, कौन हैं देश के पांच सबसे महंगे वकील
Next articleकैमरामैन की इस हरकत पर प्रियंका को कहना पड़ा, थोड़ा तो लिहाज रखिए