रवि किशन के बचाव में आईं उनकी पत्नी, आरोप लगाने वाली महिला पर दर्ज कराया केस, जानिए क्या है पूरा मामला

रवि किशन के बचाव में आईं उनकी पत्नी, आरोप लगाने वाली महिला पर दर्ज कराया केस, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन का नाम आज कल चर्चा में है। दरअसल बीते दिनों अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने खुद को रवि किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा करते हुए बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपने पति का बचाव किया है। प्रीति शुक्ला ने रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर में प्रीति शुक्ला ने आरोप लगाया है कि सपा नेता विवेक पाण्डेय और एक यूट्यूबर खुर्शीद खान इस साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता हैं। हालांकि इसके बाद अपर्णा सोनी की बेटी शिनोवा जिसे वो रवि किशन की बेटी बता रही है, ने सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है। महाराष्ट्र की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने बीते दिनों रवि किशन की पत्नी होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि रवि किशन और उसकी एक बेटी भी है, जिसे रवि किशन सार्वजनिक तौर पर अपनाने से इनकार कर रहे हैं। महिला ने कहा कि रवि किशन ने अपने दोस्तों के सामने मेरी मांग में सिंदूर भरा था और मैं अपनी बेटी को उसका हक दिला के रहूंगी।

इसके बाद अपर्णा सोनी की बेटी शिनोवा जिसे वो रवि किशन की बेटी बता रही है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए वो कह रही है कि मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं और मैं आपको सबूतों के साथ अपना सच बताना चाहती हूं, इसके लिए मुझे और मेरी मां को थोड़ा समय दीजिए। उसके बाद आपको जो उचित लगे वो न्याय कीजिए।

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने एफआईआर में कहा कि 1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी। अब लोकसभा चुनाव के पहले इस तरह के अनर्गल आरोप लगवाकर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। एफआईआर में प्रीति शुक्ला की ओर से कहा गया है कि अपर्णा सोनी लगभग 35 साल से शादी शुदा है। इसके पति का नाम राजेश सोनी, बेटी शिनोवा सोनी और उसका एक बेटा भी है जिसका नाम सौनक सोनी है। इस महिला व इसका पूरा परिवार आपराधिक षड़यंत्र में शामिल है। सपा नेता विवेक पाण्डेय और एक यूट्यूबर खुर्शीद के कहने पर मेरे पति रवि किशन की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से महिला ने झूठे आरोप लगाए।

Previous articleममता बनर्जी की TMC ने जारी किया लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र, जानिए क्या-क्या किए वादे?
Next articleचुनाव आयोग ने हैदराबाद जिले की मतदाता सूची से हटाए 5.41 लाख मतदाताओं के नाम, जानिए क्या है वजह