तेलगांना विधानसभा चुनाव – बीजेपी टीआरएस के साथ तो कांग्रेस ओवैसी के साथ कर सकती है गठबंधन

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब सबको परिणामों का इंतजार है. 11 दिंसबर को जब वोटों की गिनती होगी उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कौन सरकार बना रहा है. और कौन इस बार विपक्ष में बैठ रहा है.

लेकिन इन पांचो राज्यो के एग्जिट पोल ने सभी पार्टियों के दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने तेलंगाना में हंग असेंबली की बात कही है. एग्जिट पोल के आने के बाद से अब सियासी पार्टियों गठजोड़ में लग गई है. बीजेपी ने जहां टीआरएस के साथ जाने की बात दबी जुबान से कही है, तो वहीं कांग्रेस, एआईएमआईएम के साथ जाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़े – एग्जिट पोल में आगे निकली कांग्रेस, शिवराज, राजे, रमन संकट में

तेलगांना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि, यहां पर बिना बीजेपी के सहयोग से सरकार नहीं बन सकती.अगर किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो बीजेपी सरकार में आ सकती है. बीजेपी एआईएमआईएम और कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी. लेकिन बाकी ऑप्शन खुले हुए है. बाकी निर्णय पार्टी का हाईकमान करेंगा.

कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा कि, हमारे देश में राजनीति में कोई दोस्त नहीं होता और कोई हमेशा के लिए दुश्मन नहीं होता. अगर टीआरएस, बीजेपी के साथ जा सकती है तो कांग्रेस एआईएमआईएम के साथ तैर सकती है.

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने टीआरएस को फैमली पार्टी बताया था. साथ ही के चंद्रशेखर राव की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया था. तो वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें रैली को न करने के लिए 25 लाख का ऑफर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया था.

 

Previous articleबुलंदशहर हिंसा – एक और पुलिस अफसर पर गिरी गाज, हटाए गए एसपी ग्रामीण
Next articleशिवपाल यादव की रैली में पहुंचे मुलायम, पर्ची पढ़कर लिया शिवपाल की पार्टी का नाम