सानिया और रोहन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में बनाई जगह, ट्रॉफी से एक कदम दूर

सानिया और रोहन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में बनाई जगह, ट्रॉफी से एक कदम दूर
Australian Open 2023: भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बुधवार यानी आज को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल के सेमीफाइनल में सफलता प्राप्त  करते हुए निर्णायक मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। अब सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर के ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी से महज एक कदम दूर हैं। इस इंडियन जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और अमेरिका की देसीरा क्रॉज्जिक की जोड़ी को 7-6, 6-7 (10-6) से हरा दिया है। गौरतलब है कि सानिया-बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी।
दरअसल, इंडियन टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इस टूर्नामेंट की आरंभ से पहले ही संन्यास लेने का ऐलान कर चुकी हैं। सानिया मिर्जा ने ऐलान किया था कि यह उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। निर्णायक मुकाबले में पहुंचने के बाद अब इस शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार का सपना होगा कि वे आखिरी मैच भी जीतकर एक और ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम पर दर्ज करें।

ऑस्ट्रेलिय ओपन 2023 के अब तक के सफर की बात करें तो सानिया मिर्जा और बोपन्ना के पेयर ने राउंड दो के मुकाबले में उरुग्वे के एरियल बेहर और माकोटो निनोमिया की जोड़ी को सीधे सेटों 6-4 और 7-6 से मात देते हुए हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की थी। एक घंटे 17 मिनट चले उस मुकाबले के पहले सेट में भारतीय जोड़ी हावी रही थी। जबकि दूसरे सेट में कांटे का मैच देखने को मिला था। वहीं क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर के जरिये सेमीफाइनल में जगह मिली।
Previous articleरिलीज होते ही लीक हुई शाहरुख खान स्टारर पठान, एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स
Next articleRepublic Day 2023: कर्तव्यपथ पर पहली बार अगली पंक्ति में VVIP के स्थान श्रमजीवी, जानें इस बार क्या-क्या नया?