2019 लोकसभा चुनाव के सियासी मैदान में नहीं उतरेंगे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतरेंगे. जहां पिछले लोकसभा चुनाव में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर देते हुए अविंद केजरीवाल ने वाराणसी से चुनाव लड़ा था. वहीं इस बार केजरीवाल ने खुद को आम चुनावों से अलग कर लिया है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि आप के संचालक और दिल्ली के मुख्यमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन काशी से दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे. संजय सिंह ने कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और अपने पद पर विशेष ध्यान देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- संकल्प पत्र कमेटी की दिल्ली में बैठक, बीजेपी ने किया रणनीति में परिवर्तन

संजय सिंह ने कहा कि 2014 में केजरीवाल ने तत्कालीन दावेदार मोदी को काशी से चुनौती दी थी लेकिन इस बार केजरीवाल की जगह कोई मजबूत दावेदार काशी से लोकसभा चुनाव लड़ेगा.

गौरतलब है कि साल 2013 में केजरीवाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली की सीट पर मात दी थी और दिल्ली की राजगद्दी संभाली थी, वहीं 2014 में काशी सीट पर दूसरे स्थान पर रहे. आप प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी जबकि उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी वाराणसी, पूर्वांचल और पश्चिमांचल की कुछ सीटों पर किस्मत आजमाएगी जहां उनकी पार्टी की मजबूत दावेदारी है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को धमकी भरा ई-मेल – ‘अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो’

अगले लोकसभा में इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

संजय सिंह ने बताया कि अगले लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी दिल्ली में  शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, बिजली, पानी की प्राथमिकताओं पर काम कर रही है और अगर उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखती है तो शिक्षा, कमजोर वर्ग को निशुल्क शिक्षा, बेरोजगारी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने के मुद्दों को जनता के बीच रखेगी.

 

Previous articleसंकल्प पत्र कमेटी की दिल्ली में बैठक, बीजेपी ने किया रणनीति में परिवर्तन
Next articleआगामी लोकसभा चुनाव में कितना असर डालेंगी क्षेत्रीय पार्टियां