सुनील अरोड़ा बने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच आज सुनील अरोड़ा ने देश के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर अपना पदभार संभाला. सुनील अरोड़ा 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर है. अरोड़ा ने ओ पी रावत की जगह ली है.


सुनील अरोड़ा ऐसे समय पर चुनाव आयुक्त बने है जब मध्यप्रदेश में लगातार विपक्षी पार्टियों के द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने है. साथ ही 2019 के आम चुनाव भी सुनील अरोड़ा की देखरेख में ही होने है.

इससे पहले ओ पी रावत शानिवार को सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने इस मौके पे कहा कि,  चुनाव आयोग के मुखिया के तौर पर उन्हें बस एक बात का मलाला है कि वो वह कानून मंत्रालय को बदले समय के हिसाब से चुनावों में धन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से जुडा कानूनी तंत्र तैयार करने की सिफारिश नहीं भेज पाए.

Previous articleमध्यप्रदेश में विपक्ष ने ईवीएम पर उठाए सवाल, आयोग ने माना हुई गलतियां
Next articleवीडियो – जॉन अब्राहम ने लखनऊ वालों से की ट्रैफिक नियम पालन की अपील