वीडियो – जॉन अब्राहम ने लखनऊ वालों से की ट्रैफिक नियम पालन की अपील

अपनी आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग के सिलसिले में जॉन अब्राहम ने लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी से साथ लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. अब्राहिम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अगर आप मोटरसाइकिल पर बैठे हैं तो हेलमेट जरूर पहने.

जॉन अब्राहम ने लखनऊ वासियों से अपील करते हुए कहा कि, अगर आप कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाए और अगर आप मोटरसाइकिल पर बैठे हैं तो हेलमेट जरूर पहने. साथ ही उन्होंने हेलमेट को संभाल कर रखने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि, हेलमेट जरूरी है क्योंकि उसके बगैर आपके चोट लग सकती है. आपको अपने हेलमेट को भी संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि कई बार हेलमेट अंदर के फैक्चर हो जाता है जिसके बाद वो सुरक्षित नहीं रहता.

 

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में विपक्ष ने ईवीएम पर उठाए सवाल, आयोग ने माना हुई गलतियां

जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग के कई दिनों से लखनऊ में डेरा डाले हुए है. इश दौरान लखनऊ के एसएसपी ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकत के दौरान एसएसपी के निवेदन पर जॉन ने लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की. जिसके लिए एसएसपी ने उनका धन्यवाद किया.

Previous articleसुनील अरोड़ा बने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त
Next articleनवजोत सिंह सिद्धू बोले- अंबानी की गोद में बैठे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी