शख्स ने लगाए इतने Pull-Ups की बन गया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

शख्स ने लगाए इतने Pull-Ups की बन गया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
आप एक बार में कितने पुल-अप्स लगा सकते हैं. 10, 20 या फिर 100? ज्यादा फिटनेस फ्रीक हुए तो शायद 200, पर क्या आप एक दिन में इतने लगा सकते हैं कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट जाए और चार लाख लोगों का भला भी हो जाए.
ऑस्ट्रेलिया के फिटनेस एंथुजिएस्‍ट ने कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस आदमी का नाम है Jaxon Italiano. ऑस्ट्रेलिया का ये आदमी फिटनेस फ्रिक है और इस बहाने समाज सेवा  करने में भी आगे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaxon Italiano (@jaxon_italiano)

इस आस्ट्रेलियाई युवक ने जब दान के लिए पुल अप्स लगाना शुरू किया , तो शायद उन्हें भी ये उम्मीद नहीं थी कि, वो जिस कारनामे के लिए पुल अप्स लगाने जा रहे हैं, उसकी खातिर वो हद से कहीं ज्यादा कर गुजरेंगे.

  आपको जानकर हैरानी होगी कि, जैक्सन ने एक ही दिन में 8,008 पुल अप्स लगाए हैं. इस दौरान उनके हाथ में भी चोट आई है, उनकी मांसपेशियों में दर्द भी होना शुरू हो गया. 
 इसके बीडी भी जैक्सन पुल अप्स नही रुके और देखते ही देखते एक कीर्तिमान रच दिया. जैक्सन के हौसले की प्रशंसा  करते हुए गिनीज बुक ने भी लिखा है कि, उन्हें जगह देना तो बनता है.
Previous articleकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इन्फ्लुएंजा बढ़ते मामले को लेकर की समीक्षा बैठक, एडवाइजरी जारी
Next articleWPL: सेंचुरी से चूकीं एलिसा हीली, UP Warriors ने RCB को 10 विकेट से दी मात