भारतीय अफसर की मौत पर बोले ट्रंप -क्रिसमस का अगला दिन बहुत दुखद था

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल सिंह को अमेरिका का राष्ट्रीय हीरो बताया है आपको बता दें कि 26 दिसंबर को एक ट्रैफिक स्टॉप के दौरान न्यूमैन पुलिस विभाग के 33 साल के कॉर्पोरल रोनिल सिंह की एक अवैध शरणारर्थी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

रोमिल सिंह की हत्या के बाद ट्रंप ने रोनिल को एक हीरो बताया और रोनिल सिंह के परिवार से बातचीत कर संवेदना भी जताई है. रोनिल सिंह की बीते हफ्ते अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक अवैध प्रवासी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद ट्रंप ने संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका का दिल उस दिन टूट गया था जब उस युवा अधिकारी की बर्बर हत्या की गई.

मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास मिले संदिग्ध पैकेट, पुलिस जांच में जुटी

आपको बता दें कि रोनिल सिंह सिंह जुलाई 2011 में पुलिस में शामिल हुए थे रोनिल सिंह को न्यूमैन पुलिस विभाग में सात साल से ज्यादा का तजुर्बा था और हाल ही में उनकी मौत पर ट्रंप ने रोनिल सिंह के परिजनों और उनके सहयोगियों के साथ बात की थी.

चीन अपने हिसाब से बदलेगा इस्लाम, नमाज, दाढ़ी और हिजाब पर लग सकती है पाबंदी

साथ ही ट्रंप ने कहा कि क्रिसमस के एक दिन बाद उनके बहुत दुख हुआ जब कैलिफोर्निया में एक युवा पुलिस अधिकारी की एक अवैध विदेशी ने बर्बरता से हत्या कर दी, जो सीमा पार कर यहां आया था. एक अमेरिकी हीरो की जान एक ऐसे शख्स ने ले ली जिसे हमारे देश में होने का कोई अधिकार ही नहीं था.

अमेरिका- कैब ड्राइवर ने की 6 लोगों की हत्या , कहा शैतान कर रहा था कंट्रोल

कैलिफोर्निया की पुलिस ने सिंह की हत्या के आरोप में मेक्सिको के गुस्तावो पेरेज अरियागा नामक 33 साल के अवैध शरणार्थी को गिरफ्तार किया है बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने  रोनिल सिंह की पत्नी, अमानिका मीका चांद-सिंह, न्यूमैन कैलिफोर्निया पुलिस प्रमुख रैंडी रिचर्डसन और कैलिफोर्निया के स्टैनिस्लास काउंटी के शेरिफ एडम क्रिश्चियनसन से फोन पर बातचीत की. रोनिल सिंह को न्यूमैन पुलिस विभाग में सात साल से ज्यादा का तजुर्बा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles