इस योजना के तहत महिलाएं डीटीसी बसों मे कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

डीटीसी बसों मे कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
डीटीसी बसों मे कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

महिलाओं के मुफ्त सफर  के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही डीटीसी और कलस्टर बसों में कैबिनेट की मंजूरी देकर इसकी शुरुआत कर सकती है। इस योजना के तहत बसों में महिलाओं को एक पिंक कार्ड दिया जाएगा इसके बाद वह फ्री यात्रा कर सकेंगी।

इस योजना के उपरान्त डीटीसी पर जो भी अतिरिक्त खर्च आएगा उसकी भरपाई दिल्ली सरकार करेगी। सिर्फ यही नहीं जो ऑपरेटर जितनी गुलाबी टिकट दिनभर में जारी करेगा उस पर सरकार ऑपरेटर को 10 रुपये देगी, यात्रा चाहे कितनी भी दूरी की हो।

सरकार ने इस फैसले को लेकर सारी तैयारियां कर चुकी है। कैबिनेट नोट तैयार कर कानून और वित्त विभाग को भेज दिया गया है। जिसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस दोनों में सफर को फ्री करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक हालांकि अभी टिकट के रंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह टिकट गुलाबी रंग का ही होगा।

टीओआई के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों को फ्री सेवा देने की योजना का रोडमैप तैयार कर लिया है। लेकिन डीएमआरसी को इसे लागू करने में करीब आठ महीने का समय लग जाएगा। जिसको देखते हुए सरकार महिलाओं को बस के सफर में सुविधा देने जा रही है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही डीटीसी को इसे लागू करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

योजना को लागू करने के लिए दो विकल्प –

इस योजना को लागू करने के लिए डीटीसी के एक अधिकारी ने दो विकल्प बताए हैं। पहला यह कि महिलाओं को निशुल्क टिकट दे दिए जाएं, जिससे वह यात्रा कर सकें। उनके मुताबिक दूसरा विकल्प यह हो सकता है कि इस योजना को मूल रूप देने के लिए महिला यात्रियों के पास जारी कर दिये जाएं। इन पास के जरिए की जाने वाली यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार वहन करे। जिसका ऑपरेटरों को सब्सिडी के रूप में भुगतान किया जाएं।

Previous articleसंसद Live : लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पेश , कांग्रेस ने किया विरोध का एलान
Next articleआजम खान पर बड़ी कार्रवाई-अनाधिकृत कब्जा हटाने, 3,27,60000 रुपए की भरपाई का आदेश