उत्तराखण्ड- ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान हादसा, कई मजदूर मरे

शुक्रवार को उत्तराखण्ड में एक दर्दनाक हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऑल वेदर रोड़ परियोजना का काम चल रहा था. इसी दौरान चट्टान गिरकर टूट गई. यह हादसा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर बांसवाड़ा में हुआ है.


रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर हुई इस हादसे की खबर जैसे ही प्रशान को मिली तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. चट्टान गिरने से पास में की काम कर रही जेसीबी भी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि मलबे में 16 मजदूर दब गए थे. जिसमें से सात के शव बरामद किए गए है. वहीं 5 मजदूरों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपको बता दे, इससे पहले भी हाल ही में बदरीनाथ में ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के दौरान एक बोल्डर छिटककर पास के ही एक मकान कें अंदर घुस गया था. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी.

Previous articleBSF में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां, मिलेगी 20 हजार से अधिक सैलरी
Next articleदिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, कांग्रेस को खाली करना होगा नेशनल हेराल्ड हाउस