HRTC में ड्राइवर पद के लिए निकली वैकेंसी, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई

एचआरटीसी यानि हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवर पद के लिए 176 भर्तियों निकली हैं. बता दें कि 1 फरवरी, 2019 तक आवेदन स्वीकार्य हैं.

ड्राइवर, कुल पद : 176

योग्यता- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही भारी वाहन चलाने में तीन साल का अनुभव और वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो.

आयु सीमा – मिनिमम 18 साल और मैक्सीमम 45 साल. एससी, एसटी लोगों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.

शारीरिक योग्यता- आवेदक का कद 160 सेंटीमीटर होना चाहिए व शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ हो.

मासिक वेतन :7,700 रुपये

आवेदन शुल्क- 200 रुपये. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ से किया जा सकता है.
यह संबंधित मंडली क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर देय मान्य होगा.

नोट- रिक्तियों की संख्या जरूरत के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है. आवेदक के पास हिमाचली बोनाफॉईड प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में तकनीकी सहायक के पद पर निकली भर्तियां, जानें पूरी जॉब डिटेल

ऐसे करें अप्लाई
www.hrtchp.com की वेबसाइट पर लॉगइन करें.
होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद एक होमपेज खुलेगा.
नए होमपेज पर Applications invited for the 176 post of Drivers on contract basis.For detailed guidelines, Please click here लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद पद से संबंधित विज्ञापन खुलेगा. जिसके साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म जुड़ा होगा. इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें. आवेदन में सारी जानकारियों को भर दें और निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं. इसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच कर दें. अब इनको लिफाफे में डालकर तय पते पर भेज दें.

आवेदन के साथ भेजें ये दस्तावेज

– योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी

– जाति प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी

– ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी

– हिमाचली बोनाफॉईड की फोटोकॉपी

– डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ

– चरित्र प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी

– जन्मतिथि प्रमाणित करने वाले दस्तावेज की फोटोकॉपी

– अन्य जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी

यहां भेजें आवेदन

आवेदन को हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय कार्यालय या क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में भेज दें.

अधिक जानकारी यहां

ई-मेल : [email protected]

वेबसाइट : www.hrtchp.com

Previous articleझारखंड में तकनीकी सहायक के पद पर निकली भर्तियां, जानें पूरी जॉब डिटेल
Next articleममता की रैली में जुटेंगे सारे विपक्षी नेता, 41 साल बाद विपक्ष का सबसे बड़ा जमावड़ा