उर्वशी ढोलकिया को हुई सचिन तेंदुलकर वाली तकलीफ, बताया कैसे हुईं शिकार

मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों एक बड़ी तकलीफ से गुजर रही हैं। लगातार फोन यूज करने से उन्हें एक गंभीर परेशानी ने घेर लिया है। उर्वशी ढोलकिया ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फोन लगातार इस्तेमाल के कारण उन्हें टेनिस एल्बो हो गया है। यह तकलीफ तब होती है जब कोहनी पर नसों में खिंचाव और स्ट्रेन पड़ता है।

दरअसल, उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपना एक चैट शो शुरू किया जिसका नाम है Trending Now। इसकी शूटिंग घर पर ही चलती है और उर्वशी को कई बार इसके एपिसोड्स एडिट करने पड़ते हैं। उर्वशी ने बताया कि एडिट का काम वो अपने फोन पर ही करती हैं। उन्होंने कहा कि फोन को लगातार पकड़े और उस पर काम करने से ऐसा हुआ है।

सचिन तेंदुलकर को भी हुई थी ये तकलीफ

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी टेनिस एल्बो की तकलीफ झेल चुके हैं। इसके कारण उन्हें साल 2004 में खेल से बाहर भी होना पड़ा था।

हालांकि बाद में सर्जरी कराने से सचिन की टेनिस एल्बो की तकलीफ खत्म हो गई।

समझिये टेनिस एल्बो क्या होती है

टेनिस एल्बो के चलते कोहनी या बाजू में भयंकर दर्द उभर आता है। ये समस्या ज्यदातार उनके साथ आती है जो कोहनी (बाजू) से जुड़े काम अधिक करते हैं। इसके तहत कोहनी में मौजूद टेंडन (मांसपेशियो को हड्डियों से जोड़ने वाले ऊतक) को नुकसान पहुंचता है और दर्द शुरू हो जाता है। प्लंबर, पेंटर, कारपेंटर और उन खेलों से जुड़े खिलाड़ी जिनमें आप बाजू का प्रयोग ज्यादा करते हैं, उनको इस तकलीफ से अक्सर दो चार होना पड़ता है। ये बीमारी कुछ फीजियोथेरेपी से खुद ब खुद ठीक हो जाती है। हालांकि इसे ठीक होने में काफी वक्त लगता है। एक से दो महीने या साल भर भी लग सकता है। आपको बता दें कि टेंडन ठीक होने में लंबा समय लगता है।

Previous articleLockdown में दारोगा साहब का दिखा टिकटॉक फीवर, हवा में लहराई AK-47;सिंघम के गाने पर लगाए ठुमके
Next articleसीएम योगी के मंत्री की फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार से मांगे पैसे…फिर ऐसे बचे मंत्री जी