पश्चिम बंगाल के छठे चरण में भी ‘हिंसा’, टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या

हत्या

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की भी 8 सीटों पर मतदान हो रहे है, लेकिन मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. बंगाल के झारग्राम में भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ता का शव मिला, मृत व्यक्ति का नाम रामेन सिंह बताया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में वोटिंग होने के साथ-साथ हिंसा का दौर भी लगातार चरम पर है. बीजेपी के कार्यकर्ता के अलावा एक टीएमसी कार्यकर्ता का भी शव बरामद हुआ है. तो वहीं दो टीएमसी कार्यकर्ताओं को गोली मारे जाने की खबर भी है. मिदनापुर में भी दो टीएमसी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई है. दोनों कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बंगाल की बहुचर्चित पूर्व आईपीएस ऑफिसर और घाटल सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी भारती घोष ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केशपुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की है. घोष ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता को बूथ में घुसने से रोका गया जिसके बाद वो बूथ पर पहुंची तभी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. घोष नीचे गिर पड़ीं जिसके बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए.

जानिए किस माह में क्या नहीं खाना चाहिए, खाया तो कौन सा हो सकता है रोग

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में भी आज वोटिंग है, जहां बीजेपी कार्यकर्ता रामेन सिंह की हत्या कर दी गई है. इसके लिए बीजेपी ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इससे इनकार किया है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि रामेन सिंह पहले से ही बीमार था और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. झारग्राम जिले के चुनसोले गांव में गांववालों ने देर रात को बीजेपी कार्यकर्ता का शव बरामद किया था. बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ता की हत्या पीट-पीट कर की गई है.

एक ओर जहां झारग्राम में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की गई है, तो वहीं दूसरी ओर मरधारा के कांठी में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को मारा गया है. टीएमसी के सुधाकर मैती रविवार रात से ही गायब थे, लेकिन बाद में उनका शव मिला. बताया जा रहा है कि देर रात को वह किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे लेकिन वापस ही नहीं लौटे. हालांकि, ये हत्या कब, कैसे और किसने की है इसकी खोजबीन अभी भी जारी है.

Previous articleकर्नाटक में एससी/एसटी को पदोन्नति में आरक्षण का रास्ता साफ
Next articleसैमसंग का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत