अगर पूरी रात Wi-Fi का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान, हुए चौंकाने वाले खुलासे

आप भी करते हैं Wi-Fi इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान!रात में इसे जरूर करें बंद, नहीं तो …

डिजिटल के दौर में हर कोई गैजेट्स का इस्तेमाल करता हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि हमारे लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे डिवाइस का यूज करना एक जरूरत भी बनकर रह गया है। कोरोना महामारी के बाद से 50 प्रतिशत से अधिक लोग वर्क फॉर्म होम कर रहे हैं। ऐसे में कई घरों में अब Wi-Fi भी लग चुका है और इसका यूज बढ़ता ही जा रहा है।

अगर आप भी वाई-फाई का यूज कर रहे हैं तो आपके लिए ही ये खबर है वाई-फाई सिस्टम से आपके लिए घातक हो सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार स्वास्थ्य के लिहाज से वाई-फाई खतरनाक है और इसके लिए वैज्ञानिकों ने अलर्ट किया है।

जानकारों की मानें तो,वाई-फाई राउटर्स से कई प्रकार  की तरंगें निकलती हैं, जिन्हें इलेक्ट्रो मैगनेट वेव्स के नाम से जाना जाता है। ये हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं और ब्लड प्रेशर, अनिद्रा समेत डिप्रेशन जैसी बीमारियों को न्योता देते हैं.

चिकित्सकों के अनुसार वाई फाई से निकलने वाली तरंगें इंसान  को मानसिक तौर पर क्षति पहुंचती हैं। इससे उनमें अल्जाइमर की समस्या भी हो सकती है। ये इतना ज्यादा हानिकारक हो सकता है कि समय के साथ व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को भी भूलने लगता है।

 

Previous articleरणबीर कपूर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
Next articleआखिर गुरुवार को ही क्यों किया जाता है साईं व्रत ?