रणबीर कपूर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

रणबीर कपूर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को लेकर मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में रणबीर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. फिलहाल, पुलिस ने एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है.

दरअसल, मुंबई को दो वकील (आशीष राय और पंकज मिश्रा) ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के वीडियो का हवाला देते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणबीर कपूर केक जलाते हुए दिख रहे हैं और वे इस दौरान जय माता दी का नारा लगाते भी दिख रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि जिस केक को रणबीर कपूर ने जलाया था, उस पर पहले शराब डाली गई थी. ऐसे में शराब डाली गई केक पर आग लगाकर जय माता दी कहना सनातन धर्म का अपमान है.

बता दें कि क्रिसमस के मौके पर कुणाल कपूर ने पार्टी दी थी, जिसमें रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ शामिल हुए थे. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कुणाल कपूर को क्रिसमस केक के सामने बैठे देखा जा सकता है, जबकि जहान कपूर केक पर वाइन डालते दिख रहे हैं. इसके बाद रणबीर कपूर केक में आग लगाते दिख रहे हैं और उन्हें इस दौरान जय माता दी का नारा लगाते देखा जा सकता है.

Previous articleDGCA ने दिया सभी विमानों के ऑल्टीमीटर बदलने का निर्देश, हवाई अड्डों के पास स्थापित होंगे 5G बेस स्टेशन
Next articleअगर पूरी रात Wi-Fi का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान, हुए चौंकाने वाले खुलासे