2019 में हार जाएगी बीजेपी, पर कांग्रेस भी नहीं बना पाएगी सरकार !

बीजेपी (bjp) अभी तीन राज्यों में सरकार गंवाने का गम भुला भी नहीं पाई थी, कि आंतरिक सर्वे में महाराष्ट्र (maharashtra) में गठबंधन नहीं होने पर नुकसान की बात सामने आ गई। 2019 में दोबारा केंद्र की सत्ता में आने का ख्याब देख रही बीजेपी के लिए एक और बुरी ख़बर सामने आ गई है।

जिसमें दावा किया गया है, कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी की चुनावी हार का दावा अमेरिकी थिंक टैंक (think tank) ‘ब्रुकिंग इंस्टीट्यूशंस’ (brooking institute) ने किया है।

ये भी पढ़े- क्यूँ मचा है बवाल ? क्या है भारत रत्न ? जानिए भारत रत्न से जुड़ी सारी जानकारी

अमेरिकी थिंक टैंक का दावा

अमेरिकी थिंक टैंक ‘ब्रुकिंग इन्स्टीट्यूशंस’ का दावा है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी देशभर में मौजूदा सीटों में 103 पर हार का मुंह देखना पड़ सकता है। ब्रुकिंग के मुताबिक बीजेपी को सिर्फ 179 सीटों में ही जीत का अनुमान है। रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई है, कि बीजेपी ही नहीं एनडीए की सहयोगी पार्टियां भी 7 सीटों का नुकसान झेल सकती है।

बीजेपी से साथ सहयोगियों को भी नुकसान

बता दें साल 2014  में मोदी के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में बीजेपी को कुल 282 सीटें मिली थीं। जबकि सहयोगियों को उस 54 सीटें। लेकिन 2019 से पहले ये आंकड़ा बदल गया है, क्योंकि कुछ सहयोगियों ने एनडीए से किनारा कर लिया है। बीजेपी की हार का दावा ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों के वोटिंग पैटर्न और मौजूदा लोकसभा सीटों के गुणा, गणित के आधार पर निकाला है।

ये भी पढ़े – मनमोहन सरकार हर महीने इंटरसेप्ट करती थी 9000 फोन और 500 ईमेल

कांग्रेस को नहीं मिलेगी गद्दी

रिपोर्ट में विपक्ष की पार्टियों के लिए फायदे की ख़बर है, दावा है कि चुनाव में कांग्रेस को 63 सीटों का फायदा हो सकता है। जिसे कुल मिलाकर 107 सीटें मिल सकती हैं। 2014 में कांग्रेस को देशभर में सिर्फ 44 सीटें हासिल हुई थीं। इसके साथ ही कांग्रेस के सहयोगी दलों को भी लोकसभा 2019 चुनाव में फायदा होने के आंकड़े सामने आए हैं। जिन्हें 38 सीटों का लाभ होता दिख रहा है।

ये भी पढ़ेः ओम प्रकाश राजभर की सियासत निपटाने गाजीपुर आ रहे हैं नरेंद्र मोदी

गैर बीजेपी, गैर कांग्रेसियों की बनेगी सरकार

यानी कांग्रेस के सहयोगी दलों को कुल 56 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में बीजेपी की हार के बाद भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती नहीं दिख रही है। क्योंकि आंकड़ों में मिल रही सीटों के बावजूद भी उसे केवल 163 सीटें ही मिल रही हैं। जो बहुमत के आंकड़े 272  से काफी दूर है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि फिर सरकार बनेगी भी तो किसकी। रिपोर्ट की माने तो गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई मोर्चा किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। उसे 9 सीटों का लाभ हो सकता है और कुल 172 सीटें मिल सकती हैं। जो बीजेपी के आंकड़े से सिर्फ कुछ ही कम हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles